पाकिस्तान-भारत तनाव पर UN का आया संदेश, युद्ध को लेकर कही बड़ी बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 6 मई 2025 (00:10 IST)
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस  बार उच्चतम स्तर पर है और ऐसे में दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए तथा तनाव  को दूर करना चाहिए। गुतारेस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सैन्य  समाधान कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए ‘‘भयानक’’ आतंकवादी हमले के बाद की भावनाओं को समझते हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर उस हमले की कड़ी निंदा की तथा पीड़ित परिवारों  के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ALSO READ: पाकिस्तान से तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 7 मई को सभी राज्यों में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल
उन्होंने कहा, ‘‘आम लोगों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है - और इसके लिए  जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय तथा वैध तरीकों से न्याय के कठघरे में लाया जाना  चाहिए।’’ गुतारेस ने शांति के लिए दोनों देशों की सरकारों की मदद करने की पेशकश दोहराई। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र किसी भी ऐसी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है  जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नयी प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे।’’
ALSO READ: LoC के पास किसी भी वक्त हमला कर सकता है भारत, सदमे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
उनकी यह टिप्पणी भारत-पाकिस्तान तनाव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद  कमरे में होने वाली बैठक से कुछ घंटे पहले आई है। इस्लामाबाद ने इस आपात बैठक की मांग की थी।
ALSO READ: India-Pakistan Tensions : क्या होती है मॉक ड्रिल, कैसे होता है ब्लैक आउट, देश में पहली बार कब हुई
गुतारेस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कई वर्षों में अपने उच्चतम  स्तर पर है। मैं दोनों देशों की सरकारों और लोगों का गहरा सम्मान करता हूं तथा  उनका बहुत आभारी हूं -संयुक्त राष्ट्र के कार्यों में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए  भी। उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे यह देखकर दुख होता है कि संबंध उबाल पर पहुंच गए हैं। इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी