सीओल, उत्तर कोरिया। उत्तर कोरिया ने 18 जून को एक अज्ञात आंतों की बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। देश की राजधानी प्योंगयांग से लगभग 75 मील दूर ह्वांगहे प्रांत में कम से कम 800 परिवार कथित तौर पर इस बीमारी से संक्रमित बताए जा रहे हैं, जिसके बाद उत्तर कोरिया की सरकार ने बीमारी के प्रकोप से जूझ रहे प्रांत में विशेष चिकित्सा दल और महामारी विज्ञान जांचकर्ताओं की टीम को रवाना किया है।