आईएस के कब्जे वाले फलुजा में 90 हजार लोग के फंसे!

गुरुवार, 9 जून 2016 (07:49 IST)
बगदाद। संयुक्त राष्ट्र ने गुरुवार को आशंका जताई  की इराक के फलुजा शहर से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के लिए सरकारी सेनाओं के हमले के बाद शुरू हुई लड़ाई के कारण शहर में 90 हजार लोग फंस गए हैं।
 
इराक में संयुक्त राष्ट्र मानवीय समन्वयक लीजा ग्रांडे ने रायटर को बताया कि राजधानी बगदाद के पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर आईएस कब्जे वाले शहर में फंसे लोग बेहद ही 'दयनीय' स्थिति का समना कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि फलुजा में फंसे हुए नागरिकों की संख्या के बारे में हमारा अनुमान पहले कम था लेकिन शहर से बाहर आए लोगों के मुताबिक वहां फंसे हुए नागरिकों की संख्या 80 से 90 हजार तक है।  यह आंकडा संयुक्त राष्ट्र के पहले के अनुमानित 50 हजार नागरिकों की संख्या से कहीं ज्यादा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें