अमेरिकी हवाई हमले में 100 से ज्यादा अल कायदा आतंकी ढेर

शनिवार, 21 जनवरी 2017 (11:51 IST)
वॉशिंगटन। पेंटागन ने कहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के आखिरी समय में अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में अल कायदा के एक प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।
 
पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा कि इदलिब प्रांत में अल कायदा का यह प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2013 से सक्रिय था। डेविस ने कहा कि इस शिविर के तबाह होने से उनका प्रशिक्षण बाधित हुआ है और इससे कट्टरपंथी इस्लामी तथा सीरियाई विपक्षी समूह युद्ध मैदान में अल कायदा से जुड़ने या उसका सहयोग करने को लेकर हतोत्साहित हुए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें