आईएस के 23 ठिकानों पर अमेरिकी हमला...

रविवार, 26 अक्टूबर 2014 (10:08 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका ने इराक में आतंकवादी संगठन (इस्लामिक) स्टेट के आतंकियों के ठिकानों पर 22 तथा सीरिया में इसी गुट के आतंकवादियों पर एक हवाई हमला किया है।
 
अमेरिकी मध्य कमान ने शनिवार को यहां बताया कि सीरिया में यह हवाई हमला कुर्द शहर कोबानी के निकट किया गया जिसमें आतंकवादियों के हथियार रखने का ठिकाना नष्ट हो गया।
 
मध्य कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इराक में आईएस आतंकवादियों के खिलाफ कुल 22 हवाई हमले किए गए जिनमें से हमला मोसुल पर 10 हवाई हमले पनबिजली इकाई पर तथा 8 हमले आईएस के विभिन्न ठिकानों पर किए गए।
 
बयान में कहा गया कि 3 हवाई हमले बैजी तेलशोधक संयंत्र के दक्षिणी क्षेत्र में किए गए। सभी हमले पिछले 2 दिनों में किए गए हैं। इन हवाई हमले में कई इमारतें नष्ट हो गईं, लेकिन इनमें आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना नहीं है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें