जेद ने किया ओलंपिक खेलों में अफ्रीकी धर्मों को शामिल करने का समर्थन

शनिवार, 16 जुलाई 2016 (17:07 IST)
अमेरिका के जाने- माने हिन्दू नेता राजन जेद ने 2016 रियो ओलंपिक खेलों में पारंपरिक अफ्रीकी धर्मों को शामिल किए जाने की मांग का समर्थन किया है।

खबरों के अनुसार ओलंपिक गांव के इंटर रिलिजियस सेंटर में विभिन्न धर्मों के 17 हजार से ज्यादा एथलिट्स के लिए अलग- अलग कमरे बनाए गए हैं। ईसाई धर्म, इस्लाम, हिन्दू, बौद्ध और यहूदी धर्म के अनुयायियों के एथलिट्स के लिए यहां कमरे उपलब्ध हैं।

यूनिवर्सल सोसायटी फॉर हिंदूइज्म के अध्यक्ष जेद ने शनिवार को जारी एक वकतव्य में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के प्रेसिडेंट थॉमस बच और रियो 2016 आयोजन समिति के प्रेसिडेंट कार्लोस आर्थर नज़मेन से अफ्रीकन धर्मों के लिए भी पृथक से ऐसा कमरा बनाने की अपील की है।
 
जेद ने संकेत दिया कि ओलंपिक में पारंपरिक अफ्रीकी धर्मों के लोग भारी संख्या में भाग ले रहे हैं। ऐसे में ओलंपिक खेलों में सभी को सम्मिलित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक खेलों को दुनिया की विविधता का जश्न मनाना चाहिए।
 
जेद ने रियो ओलंपिक गेम्स द्वारा इंटर रिलिजियस सेंटर्स के निर्माण के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है। खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए आध्यात्मिक जरूरतों को पूरा करना बेहद जरूरी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें