अमेरिका ने सीरिया और इराक में आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

सोमवार, 28 जून 2021 (08:31 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की ओर से सीरिया में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक सीरिया में जिन आतंकियों की इराक सहायता कर रहा था, उनके ठिकानों पर अमेरिका वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की है। इराक में अमेरिकी सेना के कैंप पर आतंकियों ने ड्रोन से हमला किया था। 
 
इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका की ओर से एयर स्ट्राइक की गई है। अमेरिका की सेना की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि यह एयर स्ट्राइक निश्चित लक्ष्य पर की गई है। 
 
सीरिया में दो ठिकानों पर जहां आतंकियों का हथियारों का स्टोर था, वहां यह हमला किया गया है। सीरिया के दो ठिकानों और इराक के एक ठिकाने पर यह एयर स्ट्राइक की गई है। इस एयर स्ट्राइक में कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसे लेकर किसी भी देश कोई बयान सामने नहीं आया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी