एच-4 वीजा धारकों का आवेदन स्वीकार करना शुरू

गुरुवार, 28 मई 2015 (00:47 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों ने एच-4 वीजा धारकों के रोजगार प्राधिकार आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। एच-4 वीजा एच-1बी गैर आप्रवासी कामगारों के पति-पत्नियों को दिया जाता है। उन्हें अब तक देश में काम करने की मंजूरी नहीं थी।
 
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने कल एच-4 वीजा के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया। अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की आव्रजन प्रणाली को दुरूस्त करने के लिए कुछ विधायी उपाय किए हैं जिनमें एच-1बी वीजा धारकों के पति-पत्नियों के कुछ वर्गों के लिए रोजगार प्राधिकार कार्ड (ईएडी) जारी करना शामिल है।
 
इसके परिणामस्वरूप अमेरिका में करीब 1,80,000 लोग काम करने के योग्य हो जाएंगे। डीएचएस के अनुसार वह आवेदन हासिल करने के 90 दिनों के भीतर ईएडी जारी करेगा। मौजूदा नियमों के तहत डीएचएस एच-1बी गैर अप्रवासी कामगारों के आश्रितों (एच-4 गैर अप्रवासी) को रोजगार प्राधिकार नहीं देता। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें