अमेरिकी नौसेना के दो टोही विमान सान डिएगो में टकराए

गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (10:39 IST)
लॉस एंजिल्स। प्रशांत महासागर में सान डिएगो के पास एक प्रशिक्षण मिशन के तहत उड़ान भरने के दौरान अमेरिकी नौसेना के दो टोही विमानों की आपस में टक्कर हो गई है।
 
सैन्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मिरामार के मरीन कोर एयर स्टेशन से उड़ान भरने के दौरान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11.45 बजे नौसेना के दो टोही विमान आपस में टकरा गए। एक पायलट विमान से बाहर निकल गया जिसे करीब 1 घंटे में राहत बचाव दल ने समुद्र से निकाला।
 
मिरामार बेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दूसरे पायलट ने विमान को सुरक्षित ढंग से उत्तरी आइसलैंड के नौसैनिक हवाई अड्डे पर उतारा। दोनों पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। विमान के टकराने की जांच की जा रही है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें