न्यूयॉर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपनी हार सुनिश्चित होने के बाद बुधवार तड़के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर पराजय स्वीकार कर ली। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी हार के बाद बुधवार को अपने समर्थकों को संबोधित करेंगी। वे अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी थीं।