एबीसी न्यूज़ के मुताबिक इस लैपटॉप में राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के निजी ई-मेल से जुड़ी आपराधिक जांच के ब्योरे हैं। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा है कि लैपटॉप गुरुवार को चुराया गया है। न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कारोबार का मुख्यालय भी है।
खुफिया सर्विस ने कहा कि हमारा एक कर्मचारी आपराधिक कृत्य का शिकार हुआ है जिसमें एजेंसी द्वारा जारी किया गया उनका लैपटॉप चुरा लिया गया है। उनके कंप्यूटर्स में कई स्तर की सुरक्षा प्रणाली मौजूद है और उनमें कोई क्लासीफ़ाइड जानकारी नहीं है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)