अमेरिकी सीनेट ने 480 अरब डॉलर के महामारी राहत पैकेज को दी मंजूरी

बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (14:11 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने बर्बाद हो चुके छोटे उद्योगों की मदद करने, अस्पतालों को निधि देने और देशभर में कोरोना वायरस संकट के दौरान जांच बढ़ाने के लिए 480 अरब डॉलर के द्विदलीय आपात पैकेज हो मंजूरी दी है।
 
डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकंस और व्हाइट हाउस के बीच 1 हफ्ते से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा के पास जाएगा, जहां गुरुवार तक इस पर मतदान की संभावना है।
ALSO READ: covid 19 : अमेरिका में बातचीत के दौर में फंसा 450 अरब डॉलर का राहत पैकेज
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस महामारी से अमेरिका में 43,000 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 2.2 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी