इसमें कहा गया है, 'यह कानून प्रवर्तन प्रणाली लोगों की उन गतिविधियों पर अनावश्यक रूप से कठोर सजा देती है, जिन्हें अमेरिका में अपराध नहीं माना जाता। साथ ही यह प्रणाली अमेरिकी नागरिकों के साथ डीपीआरके के युद्धकाल के कानून के अनुसार व्यवहार करती है।'
उल्लेखनीय है कि आधिकारिक केसीएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि अमेरिकी नागरिक किम हाक सांग को शत्रुतापूर्ण कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया है। समाचार एजेंसी ने बताया कि वह व्यक्ति प्योंगयांग विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (पीयूएसटी) में काम करता था। पिछले 10 साल के दौरान उत्तर कोरिया में कम से कम 16 अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।