वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद संभवत: रासायनिक हमले की तैयारी कर रहे है, जिसका परिणाम बड़ी संख्या में आम नागरिकों की हत्या हो सकती है। व्हाइट हाउस ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीरिया प्रशासन इस पर आगे बढ़ता है तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने एक वक्तव्य में कहा, अमेरिका को पता चला है कि असद प्रशासन संभवत: एक और रासायनिक हमले की तैयारी कर रहा है। जिसका परिणाम निर्दोष बच्चों समेत बड़ी संख्या में आम नागरिकों की हत्या हो सकती है। ये तैयारियां चार अप्रैल 2017 को किए गए रासायनिक हमले से पहले की गई तैयारी के समान हैं।