कमान ने एक बयान में कहा, 'एकल बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण सिनपो के पास स्थित थल आधारित केंद्र से हुआ।' मिसाइल के पथ पर तब तक नजर रखी गई, जब तक वह हवाई के समयानुसार सुबह 11 बजकर 51 मिनट पर जापान सागर में उतर नहीं गया। बयान में कहा गया, 'शुरुआती आकलन दिखाते हैं कि मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल केएन-15 थी।'
विदेश मंत्री रेक्स टिलरसर ने एक बयान में कहा, 'उत्तर कोरिया ने कल एक और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया। अमेरिका उत्तर कोरिया के बारे में काफी कुछ कह चुका है। हमें और कुछ नहीं कहना है।'