मोदी और ट्रंप में पहले से ही मजबूत तालमेल : जयशंकर ने भारतीय पत्रकारों के एक समूह से कहा कि मैंने जो देखा, वह वास्तव में आत्मविश्वास से भरा और आशावादी प्रशासन था। मैंने उनमें यही भावना देखी कि हमें काम पूरा करने की जरूरत है। जयशंकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आपकी साझेदारी उनके साथ है जिनके साथ हम काम कर सकते हैं, क्योंकि (अमेरिका के) राष्ट्रपति और (भारत के) प्रधानमंत्री के बीच पहले से ही मजबूत तालमेल है। साथ मिलकर काम करने का हमारा इतिहास रहा है।
ALSO READ: अमेरिकी नागरिकता पर बवाल, 22 प्रांतों में ट्रंप पर मुकदमा