टिलरसन ने यहां कहा कि बशर-अल असद के नेतृत्व वाली सीरिया सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार है, इसे लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है। हम मानते हैं कि अब समय आ गया है कि रूस असद सरकार को दिए गए अपने लगातार समर्थन के बारे में सावधानीपूर्वक सोचे।
टिलरसन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सीरिया में असद सरकार को सत्ता से बाहर निकालना अमेरिका की प्राथमिकता नहीं है लेकिन सीरिया के लोगों पर संदिग्ध रासायनिक हथियारों से किए गए हमले ने ट्रंप प्रशासन के विचार को बदल दिया है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि संदिग्ध 'भयानक' रासायनिक हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और इसने कई सीमाएं लांघ दी है।
विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता मार्क टोनर ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्री 12 अप्रैल को मॉस्को की यात्रा पर जाएंगे। वहां वे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लेवरोव और अन्य रूसी अधिकारियों से यूक्रेन, आतंकवादरोधी प्रयासों, द्विपक्षीय संबंधों सहित उत्तर कोरिया और सीरिया के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।