यमन में अल कायदा के खिलाफ हवाई हमला, 9 आतंकी ढेर

शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (11:34 IST)
वॉशिंगटन/ अदेन। अमेरिका ने यमन में सक्रिय अल कायदा आतंकवादियों के खिलाफ गुरुवार को 20 से अधिक हवाई हमले किए जिसमें 9 आतंकवादी मारे गए। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन ने यह जानकारी दी। गत जनवरी में यमन में अल कायदा के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के बाद यह पहला बड़ा अभियान था।
 
पेंटागन के मुताबिक ये हमले अबयान, अल बायदा और शाबवाह प्रांतों में अल कायदा आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य कर किए गए, हालांकि अमेरिकी सेना ने हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों और नागरिकों के मुताबिक 2 अलग-अलग स्थानों पर हमले में कम से कम 9 आतंकवादी मारे गए हैं।
 
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शाबवा प्रांत में अल-सईद स्थित एक इमारत पर हुए हमले में 4 आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा अबयान प्रांत में मोउजान और अल-वादिए के बीच सड़क पर एक वाहन को लक्ष्य करके हमला किया गया जिससे वाहन में सवार 5 आतंकवादी मारे गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें