व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने कहा, 'जब उत्तर कोरिया की बात आती है तो प्रशासन केवल एक प्रमुख मुद्दे पर केंद्रित है...और वह है कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु कार्यक्रम समाप्त करना। यह हमारी एकमात्र प्राथमिकता है। इसलिए हम पूरी तरह उस पर केंद्रित हैं। इससे अधिक कुछ भी अभी हमारी प्राथमिकता नहीं है।'
उन्होंने कहा कि हम कूटनीतिक तौर पर काम करना जारी रखेंगे, हम संयुक्त राष्ट्र के जरिए काम करना जारी रखेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और हम इसमें कठोर होंगे। साथ ही, हमारे राजनयिक मजबूती से अपनी बात रखेंगे क्योंकि हमारे पास सैन्य विकल्प मौजूद हैं। (भाषा)