सिंह ने इस वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के लिए एजेंडा तय करने के वास्ते हो रही ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर वांग से मुलाकात की। ब्रिक्स सम्मेलन इस वर्ष सितंबर में चीन के श्यामेन शहर में होगा।
सिंह ने कहा कि भारत, चीन के साथ सामरिक सहयोगी संबंधों को मजबूत करना चाहता है। ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक सम्मेलन के पहले होने वाली ब्रिक्स अधिकारियों की बैठकों का हिस्सा हैं। सम्मेलन के मद्देनजर अगले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक भी होनी है।