राजधानी काराकास के लोग बड़ी राशि के नोट देखकर आश्चर्यचकित हैं, लेकिन देश में तीन अंकों में पहुंची मुद्रास्फीति की वजह से परिवारों की खरीद शक्ति काफी घट गई। यहां तक कि नए नोट में भी जो सबसे बड़ी 20,000 बोलिवर की मुद्रा है अनाधिकृत बाजार में उसकी कीमत मात्र छह डॉलर बोली जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं था कि कभी इतनी बड़ी राशि के नोट जारी होंगे। हालांकि उनका कहना है कि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि उन्हें नोटों से भरी पूरी गड्डी लेकर चलना पड़ता है, नए बड़ी राशि के नोटों से कुछ राहत मिल सकती है।