अमेरिका-रूस में जारी तनातनी के बीच जेनेवा में मिले राष्ट्रपति जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन

बुधवार, 16 जून 2021 (18:28 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके रूसी समकक्षीय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच स्विट्जरलैंड की राजधानी जेनेवा में बुधवार को मुलाकात हुई है। 
 
बैठक के 4 से 5 घंटे चलने की संभावना हैं। दोनों नेताओं ने मिलते ही एक-दूसरे का गर्मजोशी भरे माहौल में हाथ मिलाया. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच साइबर हमले समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। 
 
यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे। पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है। 
 
बाइडेन ने अमेरिकी हितों पर रूस समर्थित हैकरों के साइबर हमलों को लेकर पुतिन की कई बार आलोचना की है, जबकि पुतिन का कहना है कि उनके देश ने न तो अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और न ही किसी प्रकार के साइबर हमले किए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी