उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं आरपीपी अध्यक्ष (लिंगडेन) से प्रभावित हूं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और मैं लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने का आह्वान करती हूं। नेपाल में 20 नवंबर को एक ही चरण में संसदीय और प्रांतीय स्तर के चुनाव होने हैं।
कोइराला ने कहा कि वह पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र से प्रभावित हैं, जिसमें भ्रष्टाचार को प्रमुख चुनावी मुद्दा बताया गया है। उन्होंने कहा, संसद में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को मजबूत करने के लिए लोगों को जितना हो सके, आरपीपी को वोट देने की जरूरत है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour