पिछले दिनों ट्विटर को खरीदने को लेकर चर्चा में आए थे एलन मस्क। लेकिन इस बार उनके खबरों में आनी की वजह बिल्कुल दूसरी है। दरअसल, एलन मस्क उस यॉट पर छुट्टियां मना रहे हैं, जिसका एक हफ्ते का किराया करीब $20,000 डॉलर का है। इसके तीन केबिन्स में छह मेहमान रह सकते हैं और एक प्रोफेशनल क्रू उनकी सेवा के लिए वहां मौजूद रहता है। फोटो में दिखता है कि मस्क ने काले रंग का स्वीमिंग ट्रंक पहन रखा है।
बता दें कि पिछले दिनों ट्विटर खरीदने को लेकर वे चर्चा में थे। और इसे लेकर कानूनी मुकदमा झेल रहे हैं। अब वे अपने दोस्तों के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन चर्चा इस बात की है कि अगर मस्क जैसे अरबपति एक यॉट पर अपनी शर्ट उतारकर धूप सेकते नज़र आए तो उसे आप क्या कहेंगे। ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर उनकी कई शर्टलैस फोटो वायरल हो रही है।
मस्क अपने दोस्तों के साथ इस यॉट पर आए हैं। जिसमें फैशन डिजायनर सारा स्टॉडिंगर और उनके पति एरी एमैन्युअल हैं। इस यॉट पर छुट्टियां मनाने का एक हफ्ते का किराया करीब $20,000 डॉलर बताया जा रहा है। ट्विटर इंक ने मस्क पर आरोप लगाया था कि मस्क उनके मुकदमें पर धीरे काम कर रहे हैं।
My day is now ruined after a shirtless Elon Musk just popped up on the timeline from some yacht in Mykonos so now you have to see it too pic.twitter.com/i0K6aOHBK5
— Wu-Tang Is For The Children (@WUTangKids) July 18, 2022