पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आए। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर के 'नमस्कार' को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला भी सुर्खियां बंटोर रही है, जो बिलावल भुट्टो के साथ इस समिट में आई थीं। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वह महिला कौन थी और उसका क्या नाम है तो आइए हम आपको बताते हैं कौन है वह महिला।
ट्विटर पर वे खुद को काबुल एनालिस्ट डिफेंस के अलावा फॉरेन अफेयर्स, नेशनल सिक्योरिटी बीट का पत्रकार बताती हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार सुमैरा ने पंजाब कॉलेज ऑफ कॉमर्स रावलपिंडी में पढ़ाई की हैं। (Photo Courtesy : Instagram)