फाइल फोटो जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यूरोप अब कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी का केंद्र बन गया है और चीन में इसके संक्रमण के चरम पर रहने के दिनों की तुलना में कहीं अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कई यूरोपीय देशों ने कड़े कदम उठाए हैं।
संगठन प्रमुख टेडरोज ये गेब्रेएसोस ने कहा, अब यूरोप इस महामारी का केंद्र बन गया है। उन्होंने दुनियाभर में इस वायरस से हुई 5000 मौतों को दुखद बताया। वायरस का नया केंद्र बनने से पूरे यूरोप में चिंता की लहर है।