ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की क्वाड समिट, क्या है इसका बाइडन कनेक्शन

बुधवार, 17 मई 2023 (10:18 IST)
Quad Summit : ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने बुधवार को अगले हफ्ते होने वाली क्वाड समिट रद्द करने का ऐलान किया। कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बैठक में शामिल न हो पाने की वजह से लिया है।
 
राष्ट्रपति अल्बानीज ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें क्वाड में शामिल साथियों के इस दौरे की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों ने इस बैठक की तारीख बदलने और इसे जल्द से जल्द आयोजित करने पर सहमति जताई है। 
 
इतिहास में पहली बार अमेरिकी ऋण अदायगी में चूक को रोकने के लिए वह विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी से इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं और उन्होंने अनिश्चितता एवं गंभीर व्यापक बातचीत का हवाला देते हुए अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा रद्द करने का फैसला किया है।

बाइडन ने कहा कि मैंने आज ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज से बात की और उन्हें वर्तमान हालात के बारे में बताया। मुझे लगता है कि इस बारे में भरपूर सहमति बन रही है कि ऋण अदायगी में चूक कोई विकल्प नहीं है। हमारी अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ जाएगी।
 
गौरतलब है कि क्वाड की बैठक 24 मई को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होनी थी। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में शामिल होने वाले थे। क्वाड में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल है।
 
जापान की अध्यक्षता में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा जाएंगे। यहां उनकी मुलाकात राष्‍ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बनीज और प्रधानमंत्री किशिदा से हो सकती है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी