Iran air strike in pakistan : ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले किए। हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान में यह हमला ईरान द्वारा इराक और सीरिया में इसी तरह के हमले किए जाने के एक दिन बाद किया गया है। जानिए ईरान ने क्यों की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक?
क्यों हुई एयर स्ट्राइक : आतंकवादी समूह जैश अल-अदल ने ईरान के सुरक्षाबलों पर हमले किए थे। इसके बाद ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) द्वारा बलूची समूह जैश अल अदल के ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया।
कहां हुई एयर स्ट्राइक : रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने आतंकी समूह के ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने उस स्थान का उल्लेख नहीं किया जहां यह हमला हुआ लेकिन ऐसा संदेह है कि ये ठिकाने बलूचिस्तान में थे।
क्या है जैश अल अदल सुन्नी : जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है। 2012 में बने इस संगठन का मकसद सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत को स्वतंत्रता कराना है। इस समूह का सरगना सलाउद्दीन फारूकी है। पाकिस्तान बॉर्डर पर जैश अल-अदल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।
पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगाह : पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद, अल कायदा, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे कई आतंकी संगठन हैं जो पाकिस्तान की सरजमीं पर फल फूल रहे हैं। ये सब संगठन पाकिस्तान में रहकर अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
पाकिस्तान की चेतावनी : पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता के इस उल्लंघन की कड़ी निंदा करने के लिए ईरान के प्रभारी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर ईरान के इस कृत्य को उसके हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया है।