पाकिस्तान में सियासी बवाल, क्या आज प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे इमरान?
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 27 मार्च का दिन देश के इतिहास में निर्णायक दिन होगा। प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्लामाबाद में 'ऐतिहासिक' रैली का आयोजन करेगी। इमरान ने अपने समर्थकों से जल्द से जल्द रैली स्थल पर पहुंचने की अपील की है। ऐसे में यहां के सियासी हल्कों में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।