चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित महिला ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (15:24 IST)
बीजिंग। चीन के शान्सी प्रांत में कोरोना वायरस से पीड़ित 33 वर्षीय एक महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
 
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार शान्सी प्रांत की राजधानी शिआन स्थित शिआन जियाओतोंग विश्वविद्यालय के 'सेकंड एफिलिएटिड हॉस्पिटल' में महिला ने सिजेरियन के जरिए बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का वजन 2,730 ग्राम है। महिला 37 सप्ताह की गर्भवती थी।
ALSO READ: कोरोना वायरस को लेकर WHO की चेतावनी, संक्रमण को लेकर सतर्क रहें सभी देश
प्रांतीय रोग एवं रोकथाम नियंत्रण केंद्र के अनुसार बच्ची स्वस्थ है और उसकी अच्छी तरह देखभाल की जा रही है। अगले कुछ दिनों में उसकी फिर जांच की जाएगी। गौरतलब है कि चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 के पार पहुंच गई है और इसके अभी तक 42,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी