जर्मनी की महिला पुलिस अधिकारी को पता नहीं था कि सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करना उसके लिए मुसीबत खड़ी कर देगा। दरअसल इस महिला अधिकारी को विश्व में सबसे सुंदर पुलिस अधिकारी के रूप में माना जाता है। अब तक अपनी तस्वीरों से तारीफ बटोरने वाली ये अधिकारी अब थोड़ी परेशानी में है, क्योंकि इसके लिए उसे चेतावनी मिली है। उसके विभाग का कहना है कि वे अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करे, क्योंकि ये तस्वीरें लोगों को अपराध करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
एड्रिएन कोलेसजर को अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालना पसंद है और इसके लिए उन्हें जमकर तारीफ भी मिलती है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 95,000 फॉलोअर्स हैं। 2015 में वे बॉडी बिल्डिंग डब्ल्यूएम के बिकिनी क्लास की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं।
डेली मेल की एक खबर के अनुसार उनके विभाग ने चेतावनी दी है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करना बंद करें। पुलिस विभाग ने उनको नोटिस देकर कहा है कि या तो वे बतौर पुलिसकर्मी काम करें या सोशल मीडिया पर मॉडल की तरह तस्वीरें शेयर करें, लेकिन दोनों काम एक साथ करने की उन्हें अनुमति नहीं है।