बताते हैं कि यह टेलिस्कोप इतना शक्तिशाली है कि तूफान और बादलों की गड़गड़ाहट के शोर के बीच भी झींगुर की धीमी आवाज को पकड़ सकता है। चीन में गुझाऊ प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी पहाड़ियों में जिस स्थान पर यह प्रोजेक्ट लगा है, उसे ढूंढ़ने में चीनी वैज्ञानिकों को 17 साल लग गए थे। इस स्थान को टेलिस्कोप की डिश के लिए आदर्श माना गया।
इस प्रोजेक्ट को लगाने के पहले उस क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में रह रहे 9,110 लोगों को सितंबर 2016 से पहले विस्थापित किया गया ताकि यहां निःशब्द विद्युत चुंबकीय तरंग का माहौल बन सके। प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने दावा किया था कि यह टेलिस्कोप इतना विशाल है कि यदि इसमें शराब भर दी जाए तो दुनिया के 7 अरब लोग में से प्रत्येक यहां से पांच बॉटल शराब भर सकेगा।