पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम की सलाहकार बनी यासीन मलिक की पत्नी

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (12:54 IST)
Pakistan News : पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ के मंत्रिमंडल में 16 मंत्रियों और 3 सलाहकारों को शपथ दिलाई गई। इनमें यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन भी शामिल है।
 
पाकिस्तान के टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के अनुसार, कश्मीर के आतंकी यासीन मलिक की पाकिस्तानी मूल की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को स्पेशल एडवाइजर टु प्राइम मिनिस्टर बनाया गया है।
 
मुशाल के पास पाकिस्तान के अलावा ब्रिटेन की भी नागरिकता है। पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक दोहरी नागरिकता वाले शख्स को सलाहकार तो बनाया जा सकता है, लेकिन वो मंत्री नहीं हो सकता।
 
मुशाल का पति यासीन मलिक कश्मीर का अलगाववादी नेता है। वह जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़ा है और उस पर युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने का आरोप है। यासीन को 2022 में NIA कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस, UAPA और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में उम्र कैद सुनाई थी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी