लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार छोड़ी। दूसरी ओर, इमरान खान ने एक वीडियो में पाकिस्तानी अवाम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस मेरे घर के बाहर आ गई है, मुझे जेल में डाल दिया जाए या फिर मुझे मार भी दिया जाए तो आप जंग को जारी रखेंगे।
इमरान खान ने कहा कि इन्हें लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद कौम सो जाएगी, लेकिन आपको इन्हें गलत साबित करना है। आपको साबित करना है कि आप जिंदा कौम हैं। मैं आपके लिए जंग लड़ रहा हूं। यदि मुझे मार भी दिया जाए तो भी आपको जंग लड़नी है। आप इमरान खान के बगैर भी जद्दोजहद जारी रखेंगे। एक आदमी के फैसले को कभी कबूल नहीं करेंगे।
इमरान समर्थकों पर पानी की बौछार : खान के समर्थक उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस का विरोध करने एकत्र हुए थे। तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक बख्तरबंद वाहन के पीछे चलकर खान के जमान पार्क स्थित आवास की ओर बढ़ रही है और पानी की बौछार कर पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों को तितर-बितर किया जा रहा है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। खान के समर्थकों, जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, पथराव के चलते पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे इस्लामाबाद के उपमहानिरीक्षक (अभियान) शहजाद बुखारी घायल हो गए। झड़पों में खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं। खान ने एक वीडियो संदेश में अपने समर्थकों से वास्तविक आजादी के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया।