यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं ड्वेन जॉनसन

सोमवार, 6 जून 2016 (14:36 IST)
लॉस एंंजिल्स। ड्वेन जॉनसन और डैनी गारसिया के सह निर्माण में बनी 'सेवन बक्स प्रोडक्शन्स' कंपनी इस साल गर्मी में स्टूडियो 71 के साथ भागीदारी करके एक नया यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रही है। स्टूडियो 71 डिजिटल मनोरंजन कंपनी और कई चैनलों वाला नेटवर्क है जिसका मालिकाना हक प्रोसईबेनसैटडॉट-1 ग्रुप के पास है।

 
वैरायटी की खबर के मुताबिक नए चैनल सेवन बक्स डिजिटल स्टूडियो पर 44 वर्षीय जॉनसन के अपने वीडियो दिखाए जाएंगे। द यूट्यूब चैनल ने शीर्ष डिजिटल प्रतिभा के साथ मासिक सहयोग का वादा किया है। साथ ही साथ इस पर एक 'एक्शन से भरपूर' पटकथाओं वाली ऑनलाइन श्रृंखलाएं दिखाई जाएंगी।
 
जॉनसन ने कहा कि मेरे परिवार के अलावा मेरा सोशल मीडिया से काफी मजबूत रिश्ता है और इससे विश्वभर में प्रशंसकों से सीधे और व्यक्तिगत तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें