ओबामा का प्रचार करेंगी नताली पोर्टमैन

रविवार, 26 अगस्त 2012 (15:10 IST)
FILE
फिल्म ‘ब्लैक स्वान’ की चर्चित अभिनेत्री नताली पोर्टमैन राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रति समर्थन दिखाने के लिए लास वेगास में एक प्रचार अभियान में शामिल होंगी।

‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार 31 वर्षीय पोर्टमैन ‘अमेरिका-नेवादा वूमन वोट 2012 समिट’ में शामिल होंगी।

पोर्टमैन ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा हर दिन महिला अधिकारों के लिए काम करते हैं और मैं देश भर की महिलाओं तथा लड़कियों की ओर से उनके साथ खड़ी होने पर गौरवान्वित हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने यह साबित किया कि वे महिलाओं के बड़े समर्थक हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें