तस्करी के जुर्म में सरगना भारतीय को 12 साल की सजा

गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (18:40 IST)
लंदन। ब्रिटेन में करीब 100 महिलाओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह के 35 वर्षीय भारतीय मूल के सरगना को 12 साल जेल की सजा सुनाई गई है जबकि उसके 4 साथियों को भी जेल भेजा गया।

सभी में 4 पुरुषों और 1 महिला को यौन शोषण के लिए ब्रिटेन में महिलाओं की तस्करी की साजिश के लिए जेल की सजा दी गई।

बीबीसी के मुताबिक गिरोह ने 100 से ज्यादा महिलाओं की तस्करी की जिसमें से कुछ को देह-व्यापार लिए मजबूर किया गया और उनका दुष्कर्म हुआ।

विशाल चौधरी को ‘सरगना’ करार देते हुए 12 साल की जबकि उसके भाई कुणाल चौधरी को 5 साल जेल की सजा सुनाई गई।

क्रायडन क्रॉन अदालत ने सिल्विया अबेल को 3 साल की उसके भाई किस्टियन अबेल को 10 साल जेल की सजा सुनाई। एक और शख्स एतिलिया कोवाक्स को 6 साल कारावास की सजा सुनाई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक विशाल और कुणाल चौधरी को 3 अन्य सहयोगियों के साथ 2013 में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें