शीतल पेय ब्रांड पेप्सी ने पॉप की दुनिया की नामी हस्ती माइकल जैक्सन के निधन के तीन साल बाद उनकी तस्वीर का अपने विज्ञापन में इस्तेमाल करने का निर्णय किया है।
एसशोबिज के मुताबिक कंपनी ने माइकल जैक्सन की जायदाद संभाल रहे लोगों से इस विज्ञापन के लिए अनुबंध किया है। इस पॉप कलाकार के एलबम ‘बैड’ की 25वीं वर्षगांठ पर जैक्सन की तस्वीर वाली पेप्सी की कैन विभिन्न देशों के बाजारों में उतारी जाएगी। इस विज्ञापन अभियान के हिस्से के तौर पर संगीत कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। (भाषा)