प्रदर्शनकारियों ने किया कोंडोलिजा राइस को गिरफ्तार...
बुधवार, 29 अगस्त 2012 (09:46 IST)
FILE
एक समारोह में भाग लोने आईं कोंडोलिजा राइस उस समय स्तब्ध रह गई जब प्रदर्शनकारियों के एक संगठन ने राइस को युद्ध अपराध के कारण गिरफ्तार करने का ऐलान कर दिया।
कोड पिंक के प्रदर्शनकारियों ने हाथ में हथकड़ी लेकर समारोह स्थल पर प्रवेश करने का प्रयास किया। पुलिस ने दर्जन भर युद्ध विरोधी प्रदर्शनकारियों को समारोह में प्रवेश करने से रोक दिया।
राइस रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के साथ संयोजक के रूप में समारोह में भाग लेने के लिए गई थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे राइस को एक नागरिक के तौर पर गिरफ्तार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब वह जॉर्ज डब्ल्यू बुश की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थी उस समय 2003 में इराक युद्ध शुरू हुआ था।
अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से चले जाने के लिए कहा क्योंकि वह एक निजी कार्यक्रम में थी। इस संगठन ने कहा कि वह जॉर्ज डब्ल्यू बुश प्रशासन में अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेंगे। (भाषा)