वेनेजुएला में रिफाइनरी दुर्घटना, 41 मरे

सोमवार, 27 अगस्त 2012 (10:48 IST)
FILE
वेनेजुएला की मुख्य तेल रिफाइनरी में शनिवार को लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है और इसमें मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई है।

देश के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने लोगों को इस घटना की उचित जांच का आश्वासन दिया है।

अमुआय रिफाइनरी में इस अग्निकांड के चलते वेनेजुएला में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई थी। आग का शुरुआती कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें