वेब पाइरेसी पर लगाम लगाएगी एपी

मंगलवार, 7 अप्रैल 2009 (13:15 IST)
अमेरिकी संवाद समिति एपी ने घोषणा की है कि ह उन वेबसाइटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, जो एपी या उसके सदस्य समाचार पत्रों की खबरों को बिना अनुमति से अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगी।

एपी ने घोषणा की है कि वह अपनी समाचार सेवाओं के लिए उसके मूल्यों में बड़ी कटौती करेगी। गौरतलब है कि एपी को अमेरिका के कई समाचार पत्रों का अपने ग्राहक सेवा सूची से छिटकने का खतरा दिख रहा है।

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में एपी की वार्षिक बैठक में इस योजना का खुलासा किया गया तथा न्यूयॉर्क स्थित इस संवाद समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। इस सहकारी संस्था का मालिकाना हक अमेरिका के 14 सौ से अधिक समाचार पत्रों के पास है।

वेब पाइरेसी को रोकने के लिए एपी के निदेशक मंडल ने कहा कि समाचार पत्र उद्योग समाचार तत्व को ऑनलाइन दुरुपयोग से बचाने की पहल करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें