एक संगठन का कहना है कि सीरिया के कई इलाकों में हुई हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि सत्ता विरोधी प्रदर्शनकारी जुम्मे की नवाज के बाद प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रहे हैं।
निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट ने आरोप लगाया कि मध्य हमा प्रांत में तीन लोगों की उस समय मौत हो गई, जब सैनिकों ने उनके वाहन पर गोलीबारी कर दी। इसके अलावा होम्स के नजदीकी इलाकों में 3 अन्य लोगों की मौत हो गई।
संस्था के अनुसार एक दंपति और उनके बच्चे की उस समय मौत हो गई, जब वे उत्तरी शहर अलेप्पो में गोलीबारी की चपेट में आ गए। इस इलाके में स्थित कार्यकर्ताओं के अनुसार सरकार समर्थक बंदूकधारियों की गोलीबारी से इस परिवार की मौत हुई।
विद्रोही कार्यकर्ताओं ने जुम्मे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। उनका नारा है ‘हमारी निष्ठा (क्रांति की ओर) हमारी मुक्ति है। (भाषा)