साल 2013 में बनी सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल में डेविड वार्नर की कप्तानी में साल 2016 में खिताब जीती थी। गौरतलब है कि एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण इस सीजन में प्रतिबंधित हो गए थे।
टीम मैनेजमेंट के सामने कप्तान चुनने की एक बड़ी चुनौती थी। मीडिया भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान मान बैठा था। पर टीम मैनेजमेंट का विचार कुछ और था। पहले तो शाकिब अल हसन के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन उन पर सहमति नहीं बन पाई।
वैसे तो केन विलियम्सन एक अच्छे कप्तान हैं पर टी -20 विशेषज्ञ नहीं। वह 2015 से सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े थे लेकिन सिर्फ 15 मैचों में ही खेल पाए थे। उनको कप्तान बनाने का जोखिम रंग लाया और अब आईपीेएल के इस सीजन के अंकतालिका में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे ऊपर है। यही नहीं, 10 में से 8 मैच जीतकर टीम खिताब के लिए सबसे फेवरेट मानी जा रही है।