आईपीएल 2018 : हैदराबाद की बेंगलुरु पर 5 रनों से रोमांचक जीत
सोमवार, 7 मई 2018 (23:50 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आज कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक के बाद शानदार गेंदबाजी के बूते पर आईपीएल-11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 5 रनों से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। हैदराबाद ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। इस मैच के हाईलाइट्स...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर बनाए 141 रन
हैदराबाद ने यह मुकाबला 5 रन से जीता
भुवनेश्वर ने अंतिम गेंद पर ग्रैंडहोम को बोल्ड किया
अंतिम 1 गेंद में बेंगलुरु जीत से 6 रन दूर
अंतिम 2 गेंद में बेंगलुरु जीत से 7 रन दूर
अंतिम 3 गेंद में बेंगलुरु जीत से 8 रन दूर
अंतिम 4 गेंद में बेंगलुरु जीत से 9 रन दूर
अंतिम 5 गेंद में बेंगलुरु जीत से 11 रन दूर
अंतिम 6 गेंद में बेंगलुरु जीत से 12 रन दूर
भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं आखिरी ओवर
बेंगलुरु और हैदराबाद मैच रोमांचक स्थिति में
बेंगलुरु को जीत के लिए 12 गेंदों में 19 रनों की जरूरत
ग्रैंडहोम 28 और मनदीप सिंह 14 रन पर नाबाद
14 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 93/5
ग्रैंडहोम 4 और मनदीप सिंह 5 रन पर नाबाद
बेंगलुरु का पांचवां विकेट गिरा...
डेब्यू करने वाले मोईन अली 10 रन पर आउट
सिद्धार्थ कौल की गेंद मोईन को साहा ने लपका
11.4 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 84/5
बेंगलुरु का चौथा विकेट गिरा...डीविलियर्स (5) बोल्ड
राशिद खान ने एक ओवर में दूसरा बड़ा विकेट लिया
11वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने डीविलियर्स को बोल्ड मारा
10.4 ओवर मे बेंगलुरु का स्कोर 80/4
विराट कोहली आउट...बेंगलुरु को तीसरा झटका
शकीबुल ने विराट कोहली का शिकार किया
30 गेंदों पर 39 रन बनाने वाले विराट का कैच पठान ने लपका
यह दर्शनीय कैच मैच विनिंग कैच साबित हो सकता है
9.5 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 74/3
9 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 71/2
विराट कोहली 38 और एबी डीविलियर्स 3 रन पर नाबाद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा
मनन (8) वोहरा को संदीप शर्मा ने बोल्ड किया
7.1 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 60/2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा
पार्थिव पटेल 20 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
शकीबुल ने पार्थिव को पगबाधा आउट किया
2.5 ओवर में बेंगलुरु का स्कोर 24/1
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिला 147 रनों का लक्ष्य
हैदराबाद की पारी 146 रनों पर धराशायी
मोहम्मद सिराज और टिम साउथी ने लिए 3-3 विकेट
हैदराबाद का अंतिम विकेट गिरा...
मैच की अंतिम गेंद पर संदीप शर्मा पगबाधा आउट
20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 146/10
हैदराबाद का नौवां विकेट गिरा...
सिद्धार्थ कौल 1 रन पर रन आउट
19.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 146/9
हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा...
राशिद खान 1 रन पर रन आउट
19.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 144/8
हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा...
मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में दूसरा विकेट लिया
19वें ओवर में आखिरी गेंद पर सिराज ने साहा को बोल्ड किया
19 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 143/7
हैदराबाद का छठा विकेट गिरा...
सिराज ने यूसुफ पठान के डंडे बिखेरे
12 रन बनाने वाले पठान का लेग स्टंप 5 फीट तक जा गिरा
सिराज ने पहले शिखर और अब पठान के कीमती विकेट लिए
18.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 134/6
हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा...
साउथी की गेंद पर शकीबुल (35) का कैच उमेश ने लपका
17.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 124/5
हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका, केन विलियमसन आउट
केन विलियमसन 56 रनों पर पैवेलियन लौटे
उमेश यादव की गेंद पर विलियमसन को मनदीप ने लपका
16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 112/4
शकीबुल हसन अभी भी 26 रन पर नाबाद
नए बल्लेबाज के रूप में यूसुफ पठान पहुंचे
15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 105/3
केन विलियमसन 51 और शकीबुल हसन 24 पर नाबाद
12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 76/3
केन विलियमसन 30 और शकीबुल हसन 18 पर नाबाद
हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा...
मनीष पांडे केवल 5 रन बनाकर लौटे
चहल की गेंद पर मनीष का कैच विराट ने लपका
8.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 48/3
8 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 47/2
केन विलियमसन 21 और मनीष पांडे 5 पर नाबाद
हैदराबाद को बड़ा झटका...शिखर धवन आउट
13 रन बनाकर शिखर धवन पैवेलियन लौटे
सिराज की गेंद पर साउथी ने शिखर का कैच लपका
5.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 38/2
5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 36/1
शिखर धवन 12 और केन विलियमसन 16 पर नाबाद
हैदराबाद का पहला विकेट आउट...
एलेक्स हेल्स को 5 रन पर साउथी ने बोल्ड किया
2.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 15/1
2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 14/0
शिखर धवन 7 और एलेक्स 5 रन पर नाबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत
क्रीज पर एलेक्स हेल्स और शिखर धवन मौजूद
सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में 14 अंकों के साथ टॉप पर
हैदराबाद ने 9 मैचों में 6 मैच जीते हैं और केवल 2 हारे हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 में 3 मैच जीती है
बेंगलुरु अंक तालिका में वह 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर है
बेंगलुरु की टीम में दो बदलाव किए गए हैं
मुरुगन अश्विन की जगह मनन वोरा और ब्रेंडन मैकुलम की जगह मोईन अली
मोईन अली रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू मैच
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया
राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला
दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम, हैदराबाद के समर्थक जोश में