जयपुर। आईपीएल में फ्रेंचाइजी जब खिलाड़ियों के लिए बोली लगाती है, तो लक्ष्य किफायती दाम में उम्दा से उम्दा प्रदर्शन पाना होता है। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम के कम दाम में खरीदे गए खिलाड़ियों ने दूसरी टीम के करोड़ो में खरीदे गए बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया था। जिसका नतीजा यह हुआ कि राजस्थान रॉयल्स साल 2008 में विजेता बनी। (फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)
हालांकि अब मैनेजमेंट के साथ ठीक उलट वाक्या हुआ है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बेन स्टोक्स को मैनेजमेंट ने 12.50 करोड़ की भारीभरकम रकम देकर खरीदा। बेन स्टोक इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी है। जाहिर तौर पर बड़ा नाम होने के कारण यह रकम खर्च की गई ताकि स्टोक्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हुनर दिखा सकें।