हालांकि, बाद में गेल को कोई फोन नहीं आया जिससे उन्हें यकीन हो गया कि आरसीबी उनपर अब भरोसा नहीं करती। इसपर गेल कहते हैं, 'इसपर मैं किसी से लड़ नहीं सकता, मैंने बीपीएल, सीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल की बात करें तो आंकड़े झूठ नहीं बोलते, 21 अर्धशतक, सबसे ज्यादा छक्के, अगर यह बात मुझे साबित करने के लिए काफी नहीं तो मैं नहीं जानता कि मुझे क्या करना चाहिए था।