चेन्नई सुपर किंग्स की फैन फोलोइंग आईपीएल में सबसे ज्यादा है। टीम के फैंस हमेशा ही कुछ नया करते रहते हैं, लेकिन इस बार एक फैन ने जो किया उसकी उम्मीद शायद धोनी को भी न हो। गायिका ढ़िंचक पूजा ने इस बार धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक गाना गाया है। इस गाने के विडियो में पूजा धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ' जीतेंगे भई, जीतेंगे चेन्नई सुपर किंग्स हर बॉल को पीटेंगे ' गाती हिई नजर आ रहीं हैं।