आईपीएल ट्रॉफी जीतकर बोले धोनी, उम्र नहीं हमारा खेल देखो

सोमवार, 28 मई 2018 (11:32 IST)
चेऩ्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपने कमबैक सीजन में आईपीेेल की ट्रॉफी जीत ही ली।  चेन्नई ने दो साल के निलंबन के शानदार वापसी करते हुए तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया और मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। चेन्नई ने हैदराबाद के छह विकेट पर 178 रन के स्कोर को 18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर पार कर लिया। 
महेंद्र सिंह धोनी खुद तो उम्रदराज हैं ही उनकी टीम के कई खिलाड़ी भी उम्रदराज हैं। महेंद्र सिंह धोनी, शेन वाॉटसन, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह  सभी लंबे अरसे से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। टी-20 युवाओं का खेल माना जाता है। इस कारण कुछ क्रिकेट पंडितो ने यह कयास लगाए थे कि चेन्नई सुपर किंग्स शायद अब वह कमाल न दिखा पाए। 

 
लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने के बाद यह कयास मैच दर मैच गलत साबित हो गए और अंतत धोनी की सेना ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी से मैच के बाद उम्रदराज खिलाड़ी पर सवाल भी पूछा गया। उन्होंने यह कहा कि उम्र महज एक नंबर है और कुछ मायने रखता है तो वह है फिटनेस। 
 
उन्होंने कहा कि फिटनेस उम्र से अधिक महत्वपूर्ण है। अंबाती रायडू का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह 33 साल का है लेकिन यह कोई मायने नहीं रखता । अगर खिलाड़ी चपल है तो वह टीम का हिस्सा होगा। गौरतरब है कि  इस सीजने में टीम को बूढ़ो की फौज भी कहा गया था। लेकिन अंत में इसका कोई भी नुकसान सीएसके को नहीं भुगतना पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी