आईपीएल 2018 के फाइनल में पहुंचते ही धोनी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

बुधवार, 23 मई 2018 (16:44 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम हैदराबाद को हराकर रिकॉर्ड 7वीं बार फाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ धोनी ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। धोनी आईपीएल के फाइनल में सबसे ज्यादा नजर आने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे आईपीएल के फाइनल में 8वीं बार नजर आएंगे।

 
इससे पहले धोनी 6 बार चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से और एक बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की तरफ से आईपीएल के फाइनल में नजर आए हैं। वे ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। चेन्नई ने 7 बार फाइनल का टिकट धोनी की कप्तानी में ही हासिल किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 साल के बैन के दौरान धोनी ने पुणे सुपरजाएंट की तरफ से खेलते हुए एक बार फाइनल में पहुंचे थे।
 
धोनी 2008, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की तरफ से बतौर कप्तान खेलते हुए आईपीएल के फाइनल में पहुंचे थे जबकि पिछले साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की तरफ से खेलते हुए फाइनल में पहुंचे थे। धोनी आईपीएल के इस सीजन में अब तक 15 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 455 रन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 4,016 रन बनाए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी