इविन ल्यूइस नाम का यह ओपनर अभी तक इस सीजन में 147 रन बना चुका है। जहां मुंबई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं ऐसे में यह प्रदर्शन काबिल ए तारीफ है। हालांकि इविन ल्यूइस पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। लेकिन वह उनका आईपीएल डेब्यू था तो इस कारण उनका यह प्रदर्शन नजरअंदाज किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मुंबई और चेन्नई के बीच आज का मुकाबला पुणे में होना है, और यह पिच रनों से भरी है। इविन ल्यूइस वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 में भारत के खिलाफ तूफानी पारी खेली है। स्टुअर्ट बिन्नी की 5 गेंदो पर छक्के अभी कई क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में ताजा हैं। मुंबई के मैनेजमैंट को पता है कि यह खिलाड़ी ही टीम का गिरा हुआ मनोबल अपने प्रदर्शन से उठा सकता है। मुंबई अभी तक 6 मैचों में से 5 मैच हार चुकी है।
हालांकि मुंबई इंडियंस का एक विशालकाय स्कोर भी चेन्नई सुपरकिंग्स को रोकने के लिए नाकाफी साबित हो सकता है, क्योंकि इस सीजन में चेन्नई 200 तक का आंकड़ा चेस कर चुकी है। माही की टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है और विपक्ष के हर खतरे का इलाज जानती है।